भीषण गर्मी में जोधपुर डिस्कॉम द्वारा आम जन को राहत की सार्थक पहल
15 सर्कल्स में 259 जल योजनाओं को दिए गए बिजली कनेक्शन
जोधपुर,भीषण गर्मी में जोधपुर डिस्कॉम द्वारा आम जन को राहत की सार्थक पहल।भीषण गर्मी के दौर में पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाने जोधपुर डिस्कॉम आम जन को राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयासों में जुटा हुआ है। जोधपुर डिस्कॉम द्वारा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जल योजनाओं के लिए बिजली कनेक्शन मुहैया कराने की दिशा में सार्थक प्रयास युद्धस्तर पर जारी हैं।इसके अन्तर्गत जोधपुर डिस्कॉम ने इस सप्ताह 15 सर्कलों में 259 जल योजनाओं के लिए बिजली कनेक्शन प्रदान किए। इन जल योजनाओं के माध्यम से आम जन को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है और भीषण गर्मी में राहत का अहसास हुआ है।
यह भी पढ़ें – फिलिंग स्टेशन पर हंगामा,युवक से मारपीट का आरोप
बिजली सेवाओं और सुविधाओं को सुचारू एवं बेहतर बनाए रखने के साथ ही जोधपुर डिस्कॉम द्वारा जल योजनाओं को बिजली कनेक्शन जारी करने का कार्य प्राथमिकता से जारी है। इनमें जोधपुर जोन में 106 बिजली कनेक्शन दिए गए हैं जिनमें जोधपुर जिले में 22,फलौदी में 27, पाली में 13 तथा सिरोही में 44 कनेक्शन दिए गए। इसी प्रकार बाडमेर जोन में 146 कनेक्शन जारी किए गए हैं जिनमें बाडमेर जिले में 98,जालौर जिले में 6, बालोतरा में 28 एवं जैसलेमर जिले में 14 कनेक्शन तथा बीकानेर जोन में 7 कनेक्शन जारी हुए हैं जिनमें बीकानेर जिले में 2, श्रीगंगानगर में 1 तथा चुरू में 4 बिजली कनेक्शन जल योजनाओं के लिए दिए जा चुके हैं।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews