विवेक विहार के शेखानाडा में बनाई जा रही एमडी ड्रग
- महाराष्ट्र व स्थानीय सहित पांच लोग नामजद
- निर्माण सामग्री एवं मशीनरी जब्त
जोधपुर,विवेक विहार के शेखानाडा में बनाई जा रही एमडी ड्रग। मारवाड़ ड्रग तस्करी का हब बन चुका है। बड़ी बड़ी कार्रवाइयां पुलिस द्वारा की जा चुकी है मगर इसके बावजूद मादक पदार्थ तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं।मंगलवार को विवेक विहार के शेखानाडा में एक स्थान पर रेड देकर पुलिस ने बड़ी तादात में तैयार हो रही एमडी ड्रग का पता लगाया है। महाराष्ट्र के एक व्यक्ति सहित स्थानीय चार लोगों को नामजद किया गया है। पैकिंग मशीनें और तैयार हो रहा माल बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें – खाटूश्याम जी आवागमन के लिए जून में चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
विवेक विहार पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि शेखानाडा में एक स्थान पर एमडी ड्रग बनाई और सप्लाई की जाती है। जिसमें महाराष्ट्र पुणे के व्यक्ति भी शामिल हैं। इस पर एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा, थानाधिकारी जितेंद्र सिंह मय जाब्ते ने वहां पर रेड दी। शेखानाडा में पुलिस ने पांच लोगों जिनमें मोगड़ा कलां निवासी हुकमाराम पुत्र भारमल जाट, कांकाणी के महेंद्र उर्फ हुकमा राम पुत्र भादूराम जाट,पुणे महाराष्ट्र के प्रशांत पाटिल, खिंचड़ों की ढाणी मोगड़ाकलां निवासी राकेश पुत्र कालूराम खींचड़ एवं सांचोर जिले के रमेश विश्रोई उर्फ अनिल विश्नोई को पुलिस ने नामजद किया है।
जानकारी में सामने आया कि यहां पर एमडी ड्रग तैयार कर सांचोर सहित मारवाड़ के अन्य जिलों में सप्लाई होती थी। एमडी ड्रग को बनाने वाली निर्माण सामग्री के साथ मशीनों को भी जब्त किया गया है। कितने की एमडी ड्रग अथवा केमिकल मिला है इस बारे में पुलिस ने फिलहाल खुलासा नहीं किया है।
गत दिनों मुंबई पुलिस ने पकड़ी थी लैब
गत दिनों मुंबई पुलिस,एनसीबी ने मिलकर मोगड़ा में ही एक एमडी ड्रग लैब का खुलासा करते हुए चार करोड़ से ज्यादा का माल बरामद किया था। साथ ही ओसियां में भी एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। एमडी ड्रग बनाने की महाराष्ट्र के लोगों द्वारा लैब स्थापित कर दी गई थी। अब एक और लैब का खुलासा हुआ है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews