बाइक सवार युवकों के पास मिली एमडी ड्रग और 25 हजार रुपए
जोधपुर,बाइक सवार युवकों के पास मिली एमडी ड्रग और 25 हजार रुपए। शहर की प्रतापनगर पुलिस ने सिद्धनाथ रोड कायलाना झील के पास में बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों की तलाशी ली। तलाशी में उनके पास से एमडी ड्रग बरामद करने के साथ 25 हजार रुपए जब्त किए गए। उन्हें गिरफ्तार किए जाने के साथ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें-22 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार
प्रतापनगर थानाधिकारी एसआई शिमला ने शनिवार को गश्त में सिद्धनाथ रोड कायलाना झील के पास में पल्सर सवार दो युवकों को संदेह के आधार पर रुकवाया। इनकी तलाशी ली गई तब उनके पास में पॉलिथीन की थैली में 1.06 ग्राम एमडी ड्रग मिली,साथ ही 25 हजार रुपए मिले। इस पर पुलिस ने बाड़मेर के खारिया तला निवासी देवाराम एवं मसूरिया बालाजी मंदिर रोड निवासी प्रकाश मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।