मई दिवस रविवार को, मजदूर निकालेंगे विशाल रैली

जोधपुर, हर वर्ष एक मई को अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। रविवार को मजदूर दिवस पर शहर में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें मजदूर संगठनों से जुड़े विभिन्न घटक हिस्सा लेंगे। सोजती गेट से जुलूस निकाला जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए मजदूर संघ की तरफ से तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।

रविवार को शहर में मई दिवस पर मजदूर संघों की तरफ से जुलूस निकाला जाएगा। जो रविवार की सुबह नौ बजे मजदूर मैदान सोजती गेट से आरंभ होकर जालोरी गेट होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगा। जहां पर मजदूर वर्ग की महासभा होगी। इस जुलूस में कई विभागों जिनमें पीडब्ल्यूडी,पीएचईडी,नार्थ वेस्टर्न रेलवे यूनियन, कई फैक्ट्रियों के श्रमिक आदि भाग लेंगे। जुलूस को सफल बनाने के लिए अंतिम चरण में काम चल रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews