जोधपुर, शहर के निकटवर्ती बोरानाडा स्थित चतुर्थ फेज में एक प्लास्टिक पाउच बनाने की एक फैक्ट्री में रविवार रात भीषण आग लग गई। नौ दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग नियंत्रित की, लेकिन फिर भी धुआं व लपटें उठ रही थी। जानकारी के अनुसार चतुर्थ फेस में प्लास्टिक पाउच बनाने की एक फैक्ट्री है, जहां रात दस बजे आग लग गई। वहां रखा प्लास्टिक का सामान व अन्य सामग्री चपेट में आ गई। आग भीषण हो गईं और लपटें आसमान छूने लगी। बोरानाडा रीको से दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
फैक्ट्री में रखा ज्वलनशील सामान चपेट में आ गया और आग भीषण हो गई। शास्त्रीनगर व बासनी से दमकलों के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयसिंह चौहान व सहायक अग्निशमन अधिकारी प्रशांत सिंह अन्य दमकलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका।
फैक्ट्री के कुछ हिस्सों से रह-रहकर धुआं व लपटें उठ रही थी। दमकलकर्मी पानी का छिडक़ाव कर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। फैक्ट्री में कैमिकल से भरे कुछ ड्रम रखे हैं। अग्निशमन कर्मचारी इन ड्रम को आग से बचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। देर रात तक एक गाड़ी को मौके पर तैनात रखा गया।
ये भी पढें – भाइयों को बहनों के सपनों को पंख देने चाहिए- शेखावत
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews