masked-nakabjan-entered-the-bank-stole-3-laptops-artificial-jewelery

बैंक में घुसा नकाबपोश नकबजन,3 लेपटॉप,आर्टिफिशियल ज्वैलरी चुरा ले गया

जोधपुर,शहर के सोजती गेट स्थित एक मार्केट में निजी बैंक मेें अज्ञात नकाबपोश नकबजन ने सेंध लगाई। बैक का शटर तोड़ा और प्रवेश कर वहां से तीन लेपटॉप व आर्टिफिशियल ज्वैलरी चोरी कर ले गया। सीसीटीवी फुटेज में शातिर दिखा है मगर चेहरा ढंका होने से पहचान नहीं हो पा रही। पुलिस अब इसमें चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घटना 26-27 की मध्य रात होना सामने आया है। तीन दिन से बैंक बंद थी।

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि घटना में आईसीआईसीआई बैंक शाखा सोजती गेट शाखा के प्रबंधक दीपक तिवाड़ी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि बैंक हॉलीडे के चलते तीन दिन से बैंक बंद थी। इस बीच अज्ञात शख्स ने बैंक के शटर का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश कर वहां से तीन लेपटॉप और आर्टिफिशियल ज्वैलरी चुरा ले गया। यह ज्वैलरी ग्राहकों को दिखाने के लिए रखी जाती है। पुलिस ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज मेें एक शख्स चोरी करता दिखा है, जिसका चेहरा ढंका हुआ है और वह बैंक में सामान चुराते नजर आया है। इसकी पहचान के साथ तलाश की जा रही है। घटना में जांच एएसआई भंवराराम की तरफ से की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews