माशिवि की प्राध्यापक परीक्षाएं शुरू

  • पहले दिन प्रथम पारी में 46.48 प्रतिशत
  • द्वितीय पारी कृषि में 38.20 तथा गणित में 45.52 प्रतिशत ने दी परीक्षा

जोधपुर,राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित प्राध्यापक (माशिक्षावि) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 मंगलवार से शुरू हुई। यह परीक्षाएं आगामी 21 अक्टूबर तक जारी रहेंगी। जोधपुर जिले में कुल 72 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा दो पारियों में हुई।अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर-प्रथम)रामचन्द्र गरवा ने बताया कि परीक्षाओं को नियमानुसार एवं सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा,शिक्षा विभाग आदि के अधिकारियों को को सतर्कता दल में लगाया गया। इसके प्रश्नपत्र वितरण एवं सामग्री संग्रहण के लिए उप समन्वयक भी लगाए गए।

परीक्षाओं को लेकर व्यापक स्तर पर सुरक्षा एवं अन्य प्रबन्धों को अंजाम दिया गया है। इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है तथा प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी गई हैं। मंगलवार को प्रातः 9 से 10.30 बजे तक तथा द्वितीय पारी में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा हुई। पहली पारी में जनरल अवेरनेस एवं जनरल स्टडीज तथा द्वितीस पारी में कृषि एवं गणित विषयक परीक्षाएं आयोजित हुई।

प्रथम पारी में कुल 21 हजार 81 अभ्यर्थियों में से 9 हजार 800 उपस्थित रहे जबकि 11 हजार 281 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 46.48 प्रतिशत अभ्यर्थी मंगलवार की प्रथम पारी की परीक्षा में सम्मिलित हुए। द्वितीय पारी कृषि की परीक्षा दो केन्द्रों पर हुई। इसमें कुल 602 में 230 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 372 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार 38.20 प्रतिशत परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इसी प्रकार द्वितीय पारी में गणित की परीक्षा के लिए शहर के 15 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 3 हजार 897 परीक्षार्थियों में से 1 हजार 774 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 2 हजार 123 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार 45.52 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews