marwars-mahakumbh-bhogishail-parikrama-begins-with-flag-worship

ध्वज पूजन के साथ मारवाड़ का महाकुंभ भोगीशैल परिक्रमा का आगाज

  • सैनाचार्य अचलानंद गिरी,रमेश बोराणा, कुंति देवड़ा ने परिक्रमा ध्वज की पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारम्भ किया
  • परिक्रमा की महत्वपूर्ण जानकारी के पेम्पलेट का किया विमोचन

जोधपुर,ध्वजा पूजन के साथ मारवाड़ का महाकुंभ भोगीशैल परिक्रमा का आगाज। परिक्रमा आयोजन सचिव विष्णुचंद प्रजापत ने बताया कि परिक्रमा यात्रा शुक्रवार को सैनाचार्य अचलानंद गिरि के सान्निध्य व मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा के मुख्य आतिथ्य,कायकारी अध्यक्ष लख्मीचंद किसनानी,संयोजक कैलाश जाजू घंटाघर प्रांगण में विधि-विधान से भगवान श्रीकष्ण एवं ध्वज पूजन किया गया। इस मौके विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर कुंती देवड़ा मौजूद थीं। यह परिक्रमा यात्रा घंटाघर से रवाना होकर तीजा माता मंदिर, घासमंडी रोड,सोजती गेट,नई सड़क मोहनपुरा पुलिया,पुलिस लाइन होते हुए भाटी चौराहा पहुंची,यहां श्रद्धालुओं ने ध्वज के दर्शन किए। तत्पश्चात ध्वज के पीछे सैकड़ों श्रद्धालु बिछड़िया गजानंद जी मंदिर पहुंचे और बिछड़िया गजानंद के दर्शन,महाआरती व पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात ध्वज पुन: भाटिया चौराहा पहुंचा और यहां ध्वज स्थापित किया गया। इस अवसर पर परिक्रमा के दिशानिर्देश एवं जानकारी के पेम्पलेट का विमोचन भी किया गया।

ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्रेमियों ने वन भवन में प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

जिला कलक्टर हिमान्शु गुप्ता,पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमता दुहन,उपायुक्त नगर नगम दक्षिण उत्सव कौशल सहित कई अधिकारियों ने परिक्रमा मार्ग एवं अयोजन कार्यालय का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कोषाध्यक्ष राकेश गौड़ ने बताया कि इस दौरान रात भर भजनो का आयोजन हुआ। जिसमें ख्यातनाम कलाकारों ने भक्तिरस की सरिता बहाई। हिंदू सेवा मंडल की ओर से निःशुल्क भोजन व अल्पाहार की व्यवस्था की गई। जिसमें हजारों लोग लाभान्वित हुए। मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष लिखमीचंद किशनानी ने बताया कि शनिवार अलसुबह यात्रा भाटिया चौराहा से प्रस्थान कर रिक्तिया भैरुजी, बाबा रामदेव मंदिर मसूरिया,नाइयों की बगेची होते हुए अगले पड़ाव स्थल चौपासनी पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- जोधपुर की सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है

इससे पूर्व घंटाघर प्रांगण में आयोजित समारोह में प्रमुख कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का माला व साफा पहना स्वागत किया गया। इस मौके पर तुलसीराम वैष्णव,प्रेमराज खींवसरा,नरेंद्र गहलोत,श्यामलाल टाक,गोविंदसिंह,सोहन सैन,ताराचंद शर्मा,नरेंद्र सिंह गहलोत,गौरीशंकर गांधी,एडवोकेट एनडी निंबावत, महेन्द्र सिह तंवर,यतिन्द्र प्रजापत, हन्वतराज गाच्छा,महेश गहलोत, सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews