मारवाड़ ट्रकिंग को मिली नंबर एक पोजीशन

जोधपुर,भारत बेंज कंपनी की ओर से चल रहे गुणवत्ता उत्सव माह कैम्पैन में मारवाड़ ट्रकिंग ने भारत में नंबर 1 की पोजीशन हासिल की है। मारवाड़ ट्रकिंग 2014 से अपनी ग्राहक संतुष्टि गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए भारत में निरंतर ऊंचाइयों को छू रहा है। जिसके लिए पूर्व में भी कई सफलता अर्जित करते हुए प्लैटिनम और गोल्ड कैटगरी हासिल की है।

मारवाड़ ट्रकिंग को मिली नंबर एक पोजीशन

मारवाड़ ट्रकिंग की बेहतरीन सर्विस क्वालिटी को बरकरार रखने की बधाई देते हुए कंपनी के जनरल मैनेजर गोविन्द शर्मा ने इसकी प्रसंसा की और इसका श्रेय सर्विस हेड असफाक अली और कंपनी के सभी कर्मचारियों को दिया, जिन्होंने निरंतर अपनी मेहनत से इसे नंबर 1 बनाया। मारवाड़ ट्रकिंग के डायरेक्टर महेंद्र मिर्धा ने कंपनी के कर्चारियों को बधाई देते हुए इसे भविष्य में बरकरार रखने की कामना की। भारत में नंबर 1 की पोजीशन अर्जित करने का जश्न मारवाड़ ट्रकिंग की सभी शाखाओं बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, सांचोर और सुमेरपुर में भी मनाया गया।

मारवाड़ ट्रकिंग को मिली नंबर एक पोजीशन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews