married-woman-commits-suicide-by-hanging-with-a-veil

ओढ़नी से फंदा लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या

  • शादी को तीन साल हुए थे
  • आत्महत्या का कारण नहीं लगा पता
  • मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम

जोधपुर,शहर के मंडोर स्थित गोपीबेरा में रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल में ओढनी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का  कारण पता नहीं चला है। शव का आज सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। पीहर पक्ष ने भी कोई शक जाहिर नहीं की। मृतका के एक बच्ची बताई जाती है। मामले की जांच एसडीएम की तरफ से की जा रही है।

थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि 23 साल की पूनम पत्नी करण उर्फ अनिल गहलोत ने रात को अपने घर में ओढऩे से फंदा लगाकर खुदकुशी की। इस पर पुलिस वहां पहुंची। हालांकि परिजन को पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर तत्काल निजी अस्पताल लेकर गए। मगर वहां से एमडीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। यहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

थानाधिकारी मनीष देव के अनुसार मृतक की शादी तीन साल पहले हुई थी और उसके एक बच्ची भी है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पति इलेक्ट्रीक का कार्य करता है। मृतका के पिता गोकूल की प्याऊ बासनी तंबोलिया निवासी विजय भाटी की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन को सौंप दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews