शादीसुदा महिला का अपहरण कर 21 दिन तक यौन शोषण
शादीसुदा महिला की इंस्टाग्राम पर पत्नी पीड़ित पुरुष से हुई दोस्ती
जोधपुर, जिला पूर्व में एक शादीसुदा महिला की पत्नी पीडि़त व्यक्ति से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। दोस्ती परवान चढऩे पर आरोपी उसके घर आ पहुुंचा। अपहरण कर देश के कई इलाकों में 21 तक घुमाया और यौन शोषण करता रहा। अब उसे लाकर छोड़ दिया। पीडि़ता ने अब थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने इसमें अब गहनता से तफ्तीश आरंभ की है। उसका आज मेडिकल करवाया गया है। जिला पूर्व की पुलिस ने बताया कि एक शादीसुदा महिला की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह इंस्टाग्राम आईडी चलाती है। जिस पर उसकी दोस्ती नरेंद्र सोनी नाम के शख्स के साथ हो गई थी। फिर दोस्ती बढऩे पर एक दिन नरेंद्र उसके घर पर आ गया और शादी का दबाव बनाने के साथ अपहरण कर ले गया।
उसे पहले सरदारशहर लेकर गया जहां तमिलनाडू सहित देश के कई इलाकों में लेकर गया। जहां होटलों में रूकवाने के साथ उससे दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपी खुद शादीसुदा है और पत्नी से अलग थलग रहता है। पीडि़ता के संबंध में पहले परिजन की तरफ से गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। आरोपी उसे दो दिन पहले ही यहां छोड़क़र फरार हो गया। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करने के साथ उसका मेडिकल करवाया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews