दुष्कर्म के बाद शादी का दबाव
जोधपुर, जिला पूर्व में एक युवती से युवक ने दुष्कर्म किया। बनाए वीडियो के आधार पर अब उससे शादी का दबाव बनाया जा रहा है। पीडि़ता ने पुलिस में इसकी प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि जिला पूर्व में रहने वाली एक युवती ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि दो तीन साल पहले उसकी एक युवक से जान पहचान हुई थी और बाद में उसने उसके साथ दोस्ती करके संबंध बनाए। तब आरोपी युवक ने वीडियो बना दिया। अब इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसको शारीरिक और आर्थिक रूप से ब्लैकमेल कर रहा है। पीडि़ता ने अदालत में इस्तगासा दायर किया। संबंधित थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews