आठवां सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाज में उत्साह
जोधपुर,मारवाड़ शेख सैयद मूगल पठान विकास समिति द्वारा आयोजित आठवां सामुहिक विवाह सम्मेलन मात्र एक रूपये मे होने जा रहा है। जिसमें पूरे राजस्थान में आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। जोघपुर के हर वार्ड में कोम के लोगो मे काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा इस सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए जोड़े रजिस्टर्ड होने लगे हैं।
सामुहिक विवाह सम्मेलन में रजिस्टर्ड शुल्क एक रूपये के अलावा कोई भी शुल्क नही लिया जायेगा। समेलन अघ्यक्ष सिकन्दर खान ने बताया की आज समाज में फिजूलखर्ची को रोकने व तरह तरह के शादी के रीति रिवाज को खत्म करने की तर्ज पर ही यह समेलन आयोजित किया जा रहा है।
समिति अघ्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष ने बताया की आज हर मिडिल क्लास के लोगों को शादी जैसे रस्मो के लिए कर्ज लेकर करने को मजबूर हो जाते हैं। लोग यह सोच कर कर्ज लेते हैं कि कहीं कोई रस्म की कमी से शादी खराब नही हो जाये। इसी फिजूलखर्ची को रोकने के लिए आज कोम को दूसरे कोमो में जेसे नशा मुक्त, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, ऐजूयेकेशन व समाज मे फेली बुराईयों को खत्म करने पर खर्च करके आगे बढाया जाए ताकि समाज का नाम रोशन हो सके।
आज हम पिछड़ेपन से ना जाने कितना नुकसान उठा रहे हैं। समाज में फिजूलखर्ची को रोकने व तरह तरह के जागारूक अभियान को लेकर चर्चा हुई। जिसमे उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, नियामत पठान,उस्ताद वहीद,सिकन्दर खान, रमजान अली पप्पू, ईमदाद अली, राजू ईशतियाक अली, मो शफी, फिरोज खान, भूरा भाई, नबी हुसैन मो जावेद, रिजवान खान, ईफतेकार अहमद, अमजद बक्ष, राजू पठान ,रईस अली, नदीम बक्ष, माजिद खान, आमीन खान, शोएब खान व सभी पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।