लड़ चली मर्दानी वो रानी झांसी वाली- कल्याणी आर्य

  • आर्य वीर दल द्वारा आयोजित बालिका चरित्र निर्माण एवं योग शिविर
  • हरियाणा की प्रसिद्व भजनोपदेशिका कल्याणी आर्य ने जोशीले भजनों से बालिकाओं में जोश भरा

जोधपुर,आर्य वीर दल की ओर से आयोजित बालिका चरित्र निर्माण एवं योग शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को हरियाणा की भजन उपदेशिका कल्याण आर्य ने शिविरार्थियों को अपनी मधुरवाणी में रानी लक्ष्मीबाई, रानी पदमिनी पर देशभक्ति व जीवनसार व्याख्यायुक्त भजनों की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। शिविर के दौरान अलग-अलग सेशन में शारीरिक के साथ बौद्विक व चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा हद्वयघात होने की स्थिति में तुरंत प्राथमिक चिकित्सा करने के बारे में जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें- कोविड : मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पतालों में मॉकड्रिल

कन्या भ्रूण हत्या रोको आंदोलन की राष्ट्रीय संयोजक प्रवेश आर्या व अध्यक्ष पूनम आर्या की मौजूदगी में हरियाणा की चर्चित भजनोपदेशिका कल्याणी आर्य ने शिविर में मौजूद बालिकाओं को कभी न करना मन भारी,तुम पर बड़ी जिम्मेदारी.. हर घर को तुम स्वर्ग बना दी..लड़ चली मर्दानी वो रानी झांसी वाली रानी… देश की बहनों तुम को देख रही दुनियां सारी…के साथ रानी पदमिनी व देश भक्ति पर आधारित भजन व जीवन सार व्याख्या की प्रस्तुति ने बालिकाओं में जोश भर दिया। उन्होने समाज का सुधार करने में महिलाओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया।

mardaani-woh-rani-jhansi-wali-fought-kalyani-arya

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रो.डॉ. राजेंद्र तातेड़ ने शिविर के अगले सेशन में हद्वयघात जैसी घटना होने पर प्राथमिक चिकित्सा करने के बारे में अवगत कराया। उन्होने इंसानी शरीर के कृत्रिम अंगों से बनी डमी के साथ हृदयाघात आने पर फर्स्टएड के तौर पर संबंधित व्यक्ति को बचाने के संबंध में डेमो दिया।

ये भी पढ़ें- मासूम बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी वृद्ध पहुंचा जेल

डॉ.तातेड़ ने इंसान के अचानक नीचे गिरने,ब्लड सर्कुलेशन के साथ हृदयाघात जैसी समस्या होने पर सीपीआर से प्राथमिक चिकित्सा करने के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर संयोजक डॉ.लक्ष्मण सिंह आर्य ने बताया कि 30 दिसंबर तक महामंदिर सुमेर स्कूल में चलने वाले कन्या चरित्र निर्माण शिविर में जोधपुर के साथ बालोतरा,पाली, शिवगंज,जालोर सहित आस-पास की 150 बालिकाएं भाग ले रही हैं।

आर्य वीरांगना दल की संयोजक हिमांशी आर्य व अध्यक्ष लीला भाटी ने कहा कि इस शिविर में हरीसिंह आर्य,उम्मेद सिंह आर्य,मदनगोपाल आर्य,गजेसिंह भाटी, शिव कुमार सोनी, कुलदीप सिंह के साथ कई पदाधिकारी शिविर में सेवाएं दे रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews