भारी बारिश के कारण कई ट्रेन रद्द, कुछ आंशिक रद्द

जोधपुर,भारी बारिश के कारण कई ट्रेन रद्द,कुछ आंशिक रद्द। पश्चिम रेलवे के बड़ौदा मण्डल में भरूच-अंकलेश्वर रेलखण्ड के मध्य ब्रिज सं. 502 पर पानी का लेवल खतरे के निशान पर हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार ये रेलसेवाए प्रभावित हुई हैं।

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.गाड़ी संख्या 20476,पुणे-बीकानेर ट्रेन 19 सितंबर को रद्द रहेगी।

2.गाड़ी संख्या 22473,बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन 18 सितंबर को रद्द रही।

3.गाड़ी संख्या 22474,बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन 19 सितंबर को रद्द रहेगी।

4.गाड़ी संख्या 20483,भगत की कोठी-दादर ट्रेन 18 सितंबर को रद्द रही।

5.गाड़ी संख्या 20484,दादर-भगत की कोठी ट्रेन 19 सितंबर को रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें – लारेंस का गुर्गा बनकर ज्वैलरी कारोबारी महिला को धमकी,50 लाख मांगे

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर- दादर ट्रेन जो 18 सितंबर को बीकानेर से प्रस्थान की है वह ट्रेन मेडता रोड तक संचालित की गई। अर्थात् यह ट्रेन मेडता रोड-दादर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द की गई।

2.गाड़ी संख्या 20475, बीकानेर-पुणे ट्रेन जो 18 सितंबर को बीकानेर से प्रस्थान की है वह ट्रेन जोधपुर तक ही संचालित होगी,अर्थात ट्रेन जोधपुर – पुणे स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews