128वां विश्व रेडियाग्राफी दिवस पर हुए कई कार्यक्रम

जोधपुर,128वां विश्व रेडियाग्राफी दिवस पर हुए कई कार्यक्रम। शहर में आज विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया गया। मथुरादास माथुर अस्पताल में मनाए गए इस दिवस पर डा.दिलीप कच्छवाह प्रधानाचार्य एंव नियन्त्रक, डॉ.विकास राजपुरोहित अधीक्षक मथुरादास अस्पताल डॉ.कीर्ती चतुर्वेदी वरिष्ठ आचार्य एंव विभागाध्यक्ष,डॉ. दलपत सिंह राजपुरोहित,अचला राम चौधरी प्रदेशाध्यक्ष,मोटाराम चौधरी संभागीय अध्यक्ष चक्रवर्ती सिंह रानावत संभागीय अध्यक्ष राजस्थान रेडियोग्राफर्स ऐसोसिएशन डॉ.राजेन्द्र चौधरी,डॉ.समता बुडानिया,डॉ.मनोज सुमन,धर्मेन्द्र शर्मा,पवन नागर, घनश्याम बंशीवाल अधीक्षक रेडियोग्राफर,रामूराम,आकाश पंचारिया,किशन गोपाल उपाध्याय, माधोसिह,शारदा चौहान की उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – मां के सामने मासूम बच्ची को ट्रक ने कुचला,मौत

आज के दिन 8 नवम्बर 1895 को महान वैज्ञानिक विलियम कोनार्ड रोन्जन द्वारा चिकित्सा जगत के तीसरे नेत्र एक्स-रे की खोज की गई जिसके उपलक्ष में विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया जाता है। इसी कङी मे राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आह्वान पर जोधपुर मे विश्व रेडियोग्राफी दिवस रेडियोलाजी के पितामह डब्ल्यूसी रोन्जन की तस्वीर को माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर याद किया। महान शख्सियत को 1901 मे भौतिक के प्रथम नोबेल पुरस्कार से भी नवाजा गया था। देश व प्रदेश में आज भी चिकित्सा एंव स्वास्थ्य सेवाओ मे एक्स-रे,सीटी स्कैन,मेमोग्राफी,कैथलेब,रेडियोथैरेपी, सी-आर्म,लिथोट्रोप्सी,लिनियरएसीलेटर,गामा कैमरा व डैक्सा स्कैन मे खतरनाक आयनिक विकिरण के खतरो के प्रति आमजन व चिकित्सा कर्मीयो मे भारी कमी है इस पर चिन्ता प्रकट करते हुए मशीनों के अनुरूप रेडियोग्राफर्स संवर्ग के पदो के सृजन की प्रधानाचार्य एंव नियन्त्रक से मांग की। विश्व रेडियोग्राफी दिवस के आयोजन मे विशेष भूमिका निभाने व डॉ. सुनिल विश्नोई,जय शर्मा व प्रदीप ने आभार जताया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews