मनीषा पंवार एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त
कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
जोधपुर(डीडीन्यूज),मनीषा पंवार एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त।
जोधपुर की पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा गुजरात मिशन के तहत पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। कांग्रेस हाईकमान ने गुजरात में संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से 43 AICC पर्यवेक्षकों और 182 पीसी सी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है,जिनमें मनीषा पंवार को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसे भी पढ़ें – स्लीपर बस चोरी,डेढ़ माह बाद कराया केस दर्ज
मनीषा पंवार का कार्यक्षेत्र गुजरात होगा,जहां वे जिला अध्यक्षों की नियुक्ति,संगठनात्मक ढांचे के सुदृढ़ीकरण और रणनीतिक कार्यों में सहयोग करेंगी। इस नई भूमिका को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। AICC पर्यवेक्षक की नई जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पंवार को दूरभाष के जरिए बधाई दी।
इस अवसर पर मनीषा पंवार ने कहा पार्टी हाईकमान ने जो विश्वास मुझ पर जताया है मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। गुजरात मिशन को सफल बनाने के लिए मैं पूर्ण समर्पण के साथ काम करूंगी।
गौरतलब है कि मनीषा पंवार ने कांग्रेस की राजनीति में पार्षद के रूप में कदम रखा था और जोधपुर शहर विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं। उनकी सक्रियता और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है।
हार्दिक बधाई के विज्ञापनों में विशेष छूट चल रही है,इस का फायदा उठा कर आप भी यहां अपने,मित्रों, परिचितों,सगे-संबंधियों को बधाई दे सकते हैं। संपर्क:-9414135588