मणिप्पुरम फाइनेेंस कर्मी धोखाधड़ी में गिरफ्तार
मालिक और कार्मिकों पर लगा 1.20 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
जोधपुर,शहर की महामंदिर पुलिस ने 1.20 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी मणिप्पुरम फाइनेंस कंपनी में काम करता है। कंपनी के मालिक और कार्मिकों के खिलाफ एक स्वर्णकार व्यवसायी ने मामला दर्ज करवाया था। पुलिस अब अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।
रातानाडा सुभाष चौक स्थित पोस्ट ऑफिस वाली गली में रहने वाले तुलसीराम सोनी पुत्र चंपालाल सोनी ने 9 जनवरी 22 को पावटा स्थित मणिप्पुरम फाइनेंस कंपनी के मालिक और कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। पीडि़त अपनी पत्नी के नाम से एक ज्वैलरी की दुकान राइकाबाग में नवदुर्गा ज्वैलर्स के नाम से चलाता है। वह नए पुराने सोने की खरीदफरोख्त करता है।
ये भी पढ़ें- मोबाइल पर बात करते युवक का फोन झपटा,दो लुटेरे गिरफ्तार
पावटा स्थित मणिप्पुरम फाइनेंस कंपनी पुराने सोने को नीलमी में बेचती है। पीडि़त ने कई बार कंपनी से पुराना सोना खरीदा है। मगर जनवरी में उसने रिपोर्ट दी कि कंपनी की तरफ से उसे नकली सोना दिया और 1.20 करोड़ की धोखाधड़ी उससे कर ली गई। कंपनी मालिक कर्मचारियों से कई बार बात की मगर यह लोग नहीं माने। हर बार टालमटोल जवाब दिया जाता रहा।
आखिरकार पीडि़त ने महामंदिर थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने अब प्रकरण में कंपनी के एक कार्मिक सिरोही कोतवाली थानान्तर्गत मोचीवाड़ा आर्य समाज भवन के पास में रहने वाले विशाल सिंह सोलंकी पुत्र इंद्रलाल सैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब अभियुक्त से पूछताछ में जुटी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews