सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने वाला व तीन साथी गिरफ्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने वाला व तीन साथी गिरफ्तार।जोधपुर कमिश्नरेट की पुलिस ने संगठित अपराधों में शामिल अपराधियों और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई के तहत एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध रिवॉल्वर,एक पिस्टल मय मैगजीन और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
मंडोर थानाधिकारी किशनलाल विश्नोई ने बताया कि सूचना के आधार पर मंडोर थाना पुलिस और कमिश्नरेट की पूर्व जिला जीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव नान्दिया प्रभावती पुलिस थाना भोपालगढ़ हाल प्लॉट नम्बर 71, नारायण कॉलोनी नयापुरा निवासी प्रमोद कुमार बिश्नोई उर्फ पम्मी पुत्र हापूराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।
आरोपी ने रिवॉल्वर के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालकर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास किया और अवैध वसूली के लिए लोगों को धमकाया। पुलिस को सूचना मिली कि उसके पास अवैध हथियार हैं। इस पर टीम ने उसको पकडक़र पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि अवैध हथियार अपने घर पर छुपा कर रखे हैं। जिस पर आरोपी की निशानदेही पर उसके मकान से एक रिवॉल्वर,एक पिस्तौल मय मैगजीन और 13 कारतूस बरामद किए।
32.49 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को मुरादाबाद में पकड़ा
आरोपी ने बताया कि उसके तीन साथी भी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं जिस पर पुलिस ने उसके साथी देसुरिया विश्नोइयान पुलिस थाना करवड़ निवासी कैलाश पुत्र हिमताराम विश्नोई,नई बस्ती दईजर निवासी राकेश पुत्र पुखराज गौड़ और कालूराम पुत्र हिराराम माली को भी गिरफ्तार किया।
