Doordrishti News Logo

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत। शहर के निकट माणकलाव क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। इस बारे में मृतक के भाई की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – महाकुंभ भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत,60 घायल

करवड़ पुलिस ने बताया कि मेलावास हाल पुनीत नगर मंडोर निवासी पप्पूराम पुत्र जीताराम भील की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई कि उसका भाई 27 वर्षीय रामेश्वर माणकलाव में रेलवे ट्रैक से निकल रहा था। तब अचानक से आई एक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया।