वाहन में तोड़फोड़ और आगजनी का आरोपी गिरफ्तार
- दो माह से फरार था
- अब पकड़ा गया
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),वाहन में तोड़फोड़ और आगजनी का आरोपी गिरफ्तार। शहर की सूरसागर पुलिस ने दो माह से फरार एक आरोपी को पकड़ा है। उस पर वाहन में तोडफ़ोड़ कर आग लगाने का आरोप है।
थानाधिकारी हरीशचन्द्र सोलंकी ने बताया कि इस संबंध में कमला ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 04 सितम्बर की रात करीब 11.30 बजे कुछ युवक उसके घर के बाहर खड़ी कार पर पत्थर फेंक रहे थे।
दो टैंकरों में भरा 40 हजार लीटर अवैध बायोडीजल जब्त
रोकने पर आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों में से एक ने उसके हाथ पर वार कर हड्डी तोड़ दी, जबकि उसके बेटों नरपत व सुरज के साथ भी मारपीट की गई, जिससे दोनों को आंतरिक चोटें आईं। इस पर मामला दर्ज कर पूर्व में दो आरोपी विशाल व करण को गिरफ्तार किया जा चुका था,जबकि मुख्य आरोपी कपिल उर्फ किशन फरार चल रहा था। तकनीकी व आसूचना तंत्र के माध्यम से आरोपी पुरानी भाखरी बास बाईपास रोड निवासी कपिल उर्फ किशन माली को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
