पिता-पुत्र पर चाकू से हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),पिता-पुत्र पर चाकू से हमला करने का आरोपी गिरफ्तार। बाप थाना क्षेत्र में हुई मारपीट और चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

फलोदी एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। ये घटना 17 जून की शाम करीब 8:30 बजे की है। मुशर्रफ और उसका बेटा अजीज देदासरी गांव में मदरसे के सामने बैठे थे। इसी दौरान नवमान समेत 7-8 लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

झूठी शादी का ढोंग रचाकर रुपए ऐंठने वाली गैंग को पकड़ा चार गिरफ्तार

आरोपियों ने मारपीट की और चाकू से वार किया। पीडि़त मुशर्रफ ने 18 जून को थाना बाप में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब 24 सितंबर को पुलिस ने मुख्य आरोपी मुशर्रफ पुत्र कायमदीन को गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए घर छोडक़र जगह-जगह छिप रहा था। पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है।