मलेशिया की राजकुमारी ने जोधपुर लीडर्स को किया सम्मानित

  • स्काउट गाइड एशिया पेसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन में जोधपुर की सक्रिय सहभागिता
  • 5 दिवसीय स्काउट गाइड एशिया प्रशांत सम्मेलन

जोधपुर(डीडीन्यूज),मलेशिया की राजकुमारी ने जोधपुर लीडर्स को किया सम्मानित। स्काउट गाइड संगठन द्वारा इस वर्ष का प्रतिष्ठित 15 वां एशिया प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित हो रहा है।
यह सम्मेलन 19 से 23 अगस्त तक वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ गर्ल गाइड्स एंड गर्ल स्काउट द्वारा युवा महिलाओं और लड़कियों में साहसिक गतिविधियों का संचार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक दूसरे की सांस्कृतिक गतिविधियों,भाषा, वेशभूषा,खानपान व अन्य क्षेत्रीय कलाओं का 22 देशों के प्रतिभागी परस्पर आदान-प्रदान कर सके इसके लिए आयोजित किया गया है।

सम्मेलन के तीसरे दिन मलेशिया की राजकुमारी परमेश्वरी जौहर ने जोधपुर दल के प्रतिभागी सीओ गाइड निशु कंवर को सम्मानित किया। शकुंतला पांडे,कांता शर्मा, किरण देवी,शशि व प्रकाश शर्मा,रेणु को सिल्वर पिन प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा।

जोधपुर मंडल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार एवं जिला सचिव ने बताया कि पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भविष्य केंद्रित रणनीति निर्माण, प्रकृति व इंसान के रिश्तों का शुद्धढीकरण,समावेशी विकास, नेतृत्व की सकारात्मकता पर फोकस करना,कार्य प्रणाली के पारस्परिक आदान-प्रदान से अधिगम क्षमताओं के विकास पर बल देना व इसी तरह की अन्य गतिविधियां करवाई जा रही हैं।

डॉ बीएल जाखड़ ने बताया कि भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त केके खंडेलवाल के नेतृत्व में इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में एशिया प्रशांत क्षेत्र के 22 देशों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं,जो प्रशिक्षण गतिविधि को रोचक बनाने,स्काउट गाइड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का समावेशन,युवाओं के चारित्रिक निर्माण में इसकी सशक्त भूमिका तथा गर्ल गाइड और गर्ल स्काउट के व्यक्तित्व निर्माण तथा आत्मनिर्भरता के लिए स्काउट की भूमिका को प्रभावी बनाने के सत्र आयोजित किये जा रहे हैं।

राजकीय बालिका विद्यालय, जालोरी गेट में संवाद कार्यक्रम का आयोजन

जोधपुर से ही वरिष्ठ रेंजर्स राधिका बोहरा,प्रियंका,कृष्णा सहित सात रेंजर्स सांस्कृतिक आदान-प्रदान गतिविधियों में भाग ले रही है। ये रेंजर्स पहले ही दिन उद्घाटन सत्र में राजस्थानी स्वागत गीत से इस अंतरराष्ट्रीय समागम में मारवाड़ की समृद्ध सांस्कृतिक छटा से सम्मेलन को सुशोभित कर चुकी है तथा प्रत्येक सत्र में राजस्थान की समृद्ध संस्कृति,सुदूरवर्ती क्षेत्र की कला व अन्य विधाओं का आदान-प्रदान कर रही है।

रेंजर्स व लीडर्स के समेकित दल का नेतृत्व कर रही निशु कंवर ने बताया कि रेंजर्स और लीडर्स विभिन्न सत्रों में संचालित गतिविधियों का निपुणता से अनुसरण कर रही है, जिसका दूरगामी लाभ जोधपुर मंडल के सभी जिलों में संचालित स्काउट गाइड गतिविधियां को मिलेगा। सीओ गाइड जोधपुर ने सभी को बधाई देते हुए स्वागत किया।