•  36 घंटे में वारदात का खुलासा
  •  14 अन्य चोरी घटनाएं खुली

जोधपुर, शहर की खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने नकबजनी की बड़ी वारदात का 36 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आला दर्जे के नकाबजन को 300 किलोमीटर दूर जैसलमेर से गिरफ्तार कर  सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। नकबजन ने 14 स्थानों पर वारदात करना स्वीकार किया है। 25 जनवरी को खाण्डा फलसा थाने में पेश होकर अभिषेक व्यास ने रिपोर्ट दर्ज करवा कर बताया कि वह परिवार सहित नाथद्वारा गए थे, उसके पीछे उसके घर में चोरी हुई और 4 लाख रुपए नकद 114 तोला सोने के आभूषण और 3 किलो चांदी चोरों ने पार कर ली। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया और टीम ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर, सीसीटीवी कैमरों की सहायता से शातिर नकबजन बबलू उर्फ शहजाद पुत्र रफीक संजय कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। उसका सहयोग करने वाले उसके भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि बबलू इलाके में घूमता और सब्जी बेचने के बहाने इलाके की रेकी करता और आखिरकार सूने मकान को निशाना बनाता था, उस में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस की टीम ने कड़ी मेहनत कर 300 किलोमीटर दूर जैसलमेर पहुंचकर बबलू को गिरफ्तार कर लिया। बबलू पर शहर में 15 मुकदमे दर्ज हैं।