मेजर ठाकुर सरदार सिंह जसोल मेमोरियल कप प्रदर्शन मैच आज
जसोल व मालानी टीमों के बीच खेला जायेगा मैच
जोधपुर,पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड,पाबूपुरा में चल रहे 22वें जोधपुर पोलो सीजन 2021 में रविवार 12 दिसम्बर को मेजर ठाकुर सरदार सिंह जसोल मेमोरियल कप का प्रदर्शन मैच जसोल व मालानी टीमों के बीच दोपहर 3 बजे खेला जायेगा।
जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि जसोल टीम की ओर से विक्रमादित्यसिंह, प्रणव कपूर, मेजर अमनसिंह व तीन हैण्डीकेप के सैय्यद बशीर अली तथा मालानी टीम की ओर से राजीव रेड्डी,भंवर निखिलेन्द्र सिंह,योगेश्वर सिंह व विदेशी खिलाड़ी पांच हैण्डीकेप के डेनियल ओटामेंडी खेलेंगे। मैच के अम्पायर उदय कलान व धनन्जय सिंह, रैफरी कर्नल उम्मेद सिंह व कांमेन्ट्री अविजितसिंह रोहिट व अंकुर मिश्रा करेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews