मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तर
बाइक और मोबाइल जब्त
जोधपुर, शहर की बोरानाडा पुलिस ने सालावास क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान में लाखों के मोबाइल चुराने वाले शातिर और मुख्य आरेापी को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए थे। पुलिस अब पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ में जुटी है।
बोरानाडा थाना अधिकारी किशनलाल ने बताया कि नकबजनी के मामले में पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार को बाड़मेर के समदड़ी निवासी जगदीश पुत्र खींमाराम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने सालावास इलाके में मोबाइल चोरी की वारदात की थी।
पीपली चौराहा, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में भी एक वारदात आरोपी ने की थी। पूछताछ के दौरान उसने शिकारपुरा पुलिस थाना लूणी में कारित करना स्वीकार किया है। उसके कब्जे से एक चोरी का मोबाईल व एक चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद की गई। आरोपी जगदीश को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है। बता दें कि गत दिनों सालवास से एक मोबाइल शॉप से लाखों के मोबाइल चोरी हुए थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews