Doordrishti News Logo

माहेश्वरी छात्रवृत्ति निधि बैठक सम्पन्न

जोधपुर,माहेश्वरी छात्रवृत्ति निधि बैठक सम्पन्न।माहेश्वरी छात्रवृत्ति निधि की बैठक माहेश्वरी समाज के न्याती नोहरा जालोरी गेट में अध्यक्ष डॉ मदन मोहन भट्टड की अध्यक्षता में प्रात:11 बजे भगवान महेश की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ की गई। सचिव शिव रतन मानधना ने बताया कि बैठक में संस्था का विधान पारित किया गया। यह संस्था गत 63 वर्षों से जरूरतमंद छात्र छात्रों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध करा रही है। इस संस्था के कई सदस्य उच्च पदों पर आसीन हैं।

यह भी पढ़ें – श्रद्धापूर्वक मनाई महर्षि दधीचि जयंती

बैठक में नंदकिशोर शाह मंत्री माहेश्वरी समाज जोधपुर,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मूंदड़ा,गोवर्धन सोनी,डॉक्टर गोविंद किशोर खेतावत,भगवती लाल कपूरिया,भंवरलाल बाहेती,भंवरलाल गांधी,रमेश लोहिया व वरिष्ठ अधिवक्ता कानमल शाह उपस्थित थे। बैठक के अंत में संस्था के पूर्व सदस्य मोहन लाल राठी के निधन पर उन्हे मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
डॉ मदन मोहन भट्टड ने धन्यवाद देकर बैठक समापन की घोषणा की।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: