जोधपुर, शहर माहेश्वरी महिला मंडल पश्चिमी क्षेत्र की ओर से गुरुवार को कमला नेहरू नगर स्थित माहेश्वरी भवन में भव्य नंद उत्सव का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सुनीता जैसलमेरिया व सचिव अलका जोहरी ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ.फूलकौर मुंदड़ा, आनंद भूतड़ा और विशिष्ठ अतिथि दिलीप पुंगलियां, कैलाश मालपानी व अनुराग लोहिया मौजूद थे।
नन्दोत्सव में ड्रेस कोड पीली साड़ी रखा गया था। नंद उत्सव के दौरान समाज की महिला कलाकार पारुल मंत्री, प्रेमलता और कुसुमलता ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर महिलाओं ने उत्साह से नृत्य किया। इस अवसर पर बेस्ट यशोदा मैया व लल्ला की झांकी, बेस्ट झूला सजाओ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
आयोजन में कोषाध्यक्ष विजयलक्ष्मी भूतड़ा, उपाध्यक्ष अंजू बूब, सहसचिव निशा पुंगलियां, प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वरी भूतड़ा, जिला सचिव ऊषा बंग, निवर्तमान अध्यक्ष नीलम भूतड़ा सहित सुनीता बिड़ला, भारती राठी, कुमुद भूतड़ा, संतोष गांधी और मधु मुंदड़ा का विशेष सहयोग रहा। संचालन कंचन जाजू ने किया।
ये भी पढें – ऑनलाइन ठगी: 99 हजार रिफंड करवाए
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews