जोधपुर, चौपासनी रोड स्थित गौतम सभा भवन में महर्षि गौतम जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पूजा अर्चना कर हवन किया गया। कोरोनाकाल के चलते सीमित संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। जूनाखेड़ापति बालाजी मंदिर के पीछे स्थित गौतम सभा भवन में बने महर्षि गौतम के मंदिर में आज सुबह समाज के लोगों द्वारा पूजा अर्चना की गई।
इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने मर्हिष गौतम से पूरे विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की। उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना में इस बार भी शोभायात्रा स्थगित कर दी गई। मंदिर में भी सिर्फ सीमित लोगों ने पूजा अर्चना की। समाज के लोगों ने अपने घरों में पूजा अर्चना की।