महालक्ष्मी माताजी का पाटोत्सव सम्पन्न

जोधपुर,महालक्ष्मी माताजी का पाटोत्सव सम्पन्न। श्रीमाली ब्राह्मण दवे हाडी चान्द्रास गोत्रियों की कुलदेवी महालक्ष्मी माता का पाटोत्सव ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी गुरुवार को चांदपोल के बाहर शिवबाड़ी में आज धूमधाम से मनाया गया। प्रवक्ता शिवकुमार दवे ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 9.15 बजे पं.सत्यनारायण दवे के आचार्यत्व में गणपति पूजन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। अगली कड़ी में दुर्गा पाठ,पूजन व हवन तथा पूर्णाहुति हुई।

यह भी पढ़ें – ट्रेक्टर चालक की लारपवाही से घायल युवक की मौत

पं.सत्यनारायण दवे के आचार्यत्व एवं प्रफ्फुल दवे,विशाल दवे के सह आचार्यत्व में हितेश दवे शावी दवे, मुदित दवे महिमा दवे,विक्रान्त दवे, अमरदत्त दवे ने हवन में आहुतियां दी।

शाम 7.30 बजे माताजी का विशेष श्रृंगार व महाआरती हुईं ततपश्चात महाप्रसादी हुई। रात को 8 बजे से पाल बालाजी मण्डली के भजन कलाकार कुलदीप दवे व उनकी टीम ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।पाटोत्सव में ब्रह्मपुरी,महामंदिर,फतेह सागर, सरदारपुरा, हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले चान्द्रास गोत्री बंधु भारी संख्या में उपस्थित हुए।आयोजन में गुरुदत्त, गज्जू,अमित दवे,राजेश,मृदुल, नलीन,विजय,अनुज,आलोक, सौरभ,हितेश आदि ने जिम्मेदारी से कार्यक्रम को सफल बनाया।

यह भी पढ़ें – चोरी छुपे नकली पेट्रोल तैयार करते युवक गिरफ्तार

रात्रि 9 बजे मातृशक्ति मंडल द्वारा रातीजोगा का भव्य आयोजन किया देर रात तक चला। कार्यक्रम में महेन्द्र बोहरा अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज महानगर जोधपुर, नरेंद्र राज बोहरा,सत्यनारायण बोहरा सत्तु भाई, प्रो.जीएल दवे, मुकेश दवे, महेश ओझा,नरेन्द्र लाल त्रिवेदी, प्रकाश दवे उपस्थित थे।