महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी से आज होगी रवाना
●डेगाना-सुजानगढ़-रतनगढ़-दिल्ली-प्रयागराज के रास्ते पाटलीपुत्र तक होगी संचालित
●यात्री सुविधा के लिए होंगे 15 अनारक्षित डिब्बे
● जोधपुर से शाम 4.20 बजे प्रस्थान करेगी ट्रेन
●7 फरवरी को पाटलीपुत्र से भगत की कोठी के लिए होगी रवाना
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी से आज होगी रवाना। रेलवे द्वारा प्रयागराज महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा हेतु बुधवार को उपनगरीय भगत की कोठी से महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़िए – आसाराम आश्रम में महिला साधक से छेड़छाड़ का आरोप
ट्रेन में यात्रियों के लिए 15 अनारक्षित डिब्बे होंगे तथा यह भगत की कोठी से डेगाना-रतनगढ़-दिल्ली- प्रयागराज के रास्ते पाटलीपुत्र स्टेशनों के बीच चलाई जाएगी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेला को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधा के लिए ट्रेन 04813/ 04814,भगत की कोठी-पाटलीपुत्र- भगत की कोठी महाकुंभ स्पेशल(1 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 04813, भगत की कोठी से बुधवार अपराह्न 4 बजे रवाना होकर 4.10 बजे जोधपुर आकर 4.20 बजे प्रस्थान व प्रयागराज स्टेशन पर अगले दिन सायं 6.25 बजे पहुंच कर 6.30 बजे रवाना होकर रात्रि 2 बजे पाटलीपुत्र पहुंच जाएगी।
वापसी में ट्रेन 04814,पाटलीपुत्र स्टेशन से 7 फरवरी को सुबह 4.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.05 बजे प्रयागराज आकर 12.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.20 बजे जोधपुर और 1.45 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।
ट्रेन में 15 जनरल सहित कुल 23 डिब्बे होंगे
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार भगत की कोठी-पाटलीपुत्र महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में 1 थर्ड एसी,5 स्लीपर,15 जनरल व दो गार्ड एसएलआर सहित कुल 23 डिब्बे होंगे।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
ट्रेन आवागमन में जोधपुर,गोटन, मेड़ता रोड,डेगाना,बड़ी खाटू,छोटी खाटू,डीडवाना,लाडनूं,सुजानगढ़, रतनगढ़,चूरू,सादुलपुर,लोहारू, सतनाली,महेंद्रगढ़,रेवाड़ी,गुड़गांव, दिल्ली कैंट,दिल्ली,गाजियाबाद, अलीगढ़,टूंडला,इटावा,गोविंदपुरी, फतेहपुर,प्रयागराज,मिर्जापुर,पं. दीनदयाल उपाध्याय,बक्सर,आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।