प्रवासी नेपाली समाज का माघे संक्रांति का आयोजन 26 जनवरी को
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्रवासी कल्याणकारी समूह जोधपुर राजस्थान द्वारा संचालित माघे संक्रांति एवं उत्तरायण त्योहार के उपलक्ष्य में डोटेली भाषा संस्कृति सुदुरपश्चिम नेपाल में होने वाला देउडा कार्यक्रम जोधपुर में होने जा रहा है
समाज के दिलिप नागरी व गणेश बोगटी ने बताया कि समाज का यह कार्यक्रम 26 जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं 7 बजे तक जूना खेड़ापति बालाजी मन्दिर के पीछे गौतम सभा भवन में होगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सुदुरपश्चिम पहाड़ी वेश में मौलिक भाषा डेउडा गीत,डेउडा खेल,शादी ब्याह और मेला व वार्षिक उत्सव जैसे माहौल में गाया जाने वाले गीतों की प्रस्तुति होगी। यह समाज के लिए बहुत आनन्द मय होता है।
उन्होंने बताया कि रोजी रोटी के सिलसिले में नेपाल से बड़ी संख्या में वहां के लोग भारत के सभी शहरों में आ कर रहते हैं। इसी सन्दर्भ में उन्हें अपने गाँव आना जाना बहुत कम हो पता है। इसी के मद्देनजर प्रवासी नेपाली मिलकर डेउडा कार्यक्रम यहां आयोजित किया जा रहा है।
समीक्षा बैठक में विभागीय समन्वय पर दिया जोर
डेउडा में पुरुष महिला एवं युवक युवती भाग लेते हैं। डेउडा खेल में एक तरफ पुरुष व दूसरी तरफ महिला गीतों में अन्ताक्षरी का मुकाबला होता है। इस कार्यक्रम में चर्चित मुख्य पुरुष कलाकार योगेन्दर थापा एवं कलाकार महिला केसरी बोहरा उपस्थित रहेंगे।
आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम 26 जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं 7 बजे तक जूना खेड़ापति बालाजी मन्दिर के पीछे गौतम सभा भवन में होगा। कार्यक्रम में दिलिप नागरी, गणेश बोगटी,लाल नागरी सहित समाज के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।
