Made aware of run for diabetes and free checkup camp

रन फॉर डायबिटीज और निःशुल्क जांच शिविर से किया जागरूक

  • शिविर में सात सौ रोगियों की निःशुल्क जांच
  • नामचीज लोग जुड़े रन फॉर डायबिटीज से

जोधपुर,विश्व मधुमेह दिवस पर सोमवार को शहर में विभिन्न आयोजनों से लोगों को मधुमेह की रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर निःशुल्क जांच शिविर और रन फॉर डायबिटीज जैसे आयोजन किए गए।

बीकेएस डायबिटीज मेडिकल एवं एएसजी नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्रीनगर में आयोजित निःशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन शहर विधायक मनीषा पंवार ने किया जबकि उत्कर्ष क्लासेज के निदेशक निर्मल गहलोत विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने इस शिविर को आवश्यक और अनुकरणीय बताया।

ये भी पढ़ें- UTS Mobile App : मोबाइल से 20 किलोमीटर दूर से बुक हो सकेंगे अनारक्षित टिकट

Made aware of run for diabetes and free checkup camp

ट्रस्ट के निदेशक डॉ दिनेश पाल सिंह ने बताया कि मेडिकल शिविर में रक्त संबधी सभी जांचे निःशुल्क की गई, जिनमें ब्लड शुगर,एचबीए1सी व लिपिड प्रोफाइल प्रमुख हैं। एएसजी नेत्र चिकित्सालय द्वारा इस अवसर पर नेत्र चिकित्सा संबंधी जांचें निःशुल्क की गई।उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सुबह महापौर वनिता सेठ ने रन फॉर डायबिटीज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली एवं शिविर में 700 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

एक दिवसीय जांच शिविर में जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी,जस्टिस कुलदीप माथुर,प्रोफेसर रतनलाल माथुर,शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेश जोशी,एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अरविंद माथुर,अतिरिक्त प्राचार्य डॉ अरुण वैश्य,डॉ अरविन्द चौहान,डॉ राम गोयल,डॉ जीसी मालू ,डॉ अजीत कोठारी,डॉ सुनील दाधीच,डॉ ध्रुव शर्मा,डॉ नवनीत अग्रवाल,डॉ अरविन्द कल्ला,डॉ योगीराज जोशी,डॉ अरविन्द जाखड़,डॉ अरविन्द जैन,डॉ कांतेश खेतानी,डॉ सिद्दार्थ राज लोढ़ा, डॉ के रायचंदानी,राजीव मुंदरा,उमेश लीला,अनिल टांटिया इत्यादि उपस्थित थे। शिविर का संपूर्ण प्रबंधन दिलीप अग्रवाल जीबीकेएस ट्रस्ट एवं एएसजी नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा किया गया। प्रारंभ में डॉ दिनेश पाल सिंह ने स्वागत किया जबकि डॉ मयंक शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews