पॉली हाउस एवं शेडनेट हाउस की लॉटरी निकाली

राजस्थान संरक्षित खेती मिशन

जोधपुर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सभागार में गुरूवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा द्वारा राजस्थान संरक्षित खेती मिशन अंतर्गत पॉली हाउस एवं शेडनेट हाउस की लॉटरी निकाली गई।
उपनिदेशक उद्यान विभाग जोधपुर जयनारायण स्वामी ने बताया कि राजस्थान संरक्षित खेती मिशन योजना में कृषक 1000 वर्गमीटर से 4000 वर्गमीटर तक अनुदान सामान्य कृषक 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत श्रेणी के कृषकों को 70 प्रतिशत इकाई लागत पर अनुदान देय है। जिले को पॉली हाउस में 50 हजार वर्गमीटर तथा शेडनेट हाउस के 6 हजार वर्गमीटर के लक्ष्य आवंटित है। इसके लिए गुरूवार को निकाली गई।

उन्होंने बताया कि पॉली हाउस एवं शेडनेट हाउस में तापमान आर्द्रता व सूर्य के प्रकाश को नियंत्रित करके सब्जियों एवं फूलों की फसलों की विशेष प्रकार से निर्मित ढांचों में खेती करके कृषक अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर अपर जिला कलक्टर शहर (प्रथम) रामचन्द्र गरवा, उपनिदेशक कृषि विस्तार जीवन राम भाखर,सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक महेन्द्र चौधरी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews