युवक के गुलाब सागर में कूदने की आशंका में तलाश
- अलसुबह मिली बाइक
- युवक का नहीं चला पता
- दो दिन बाद होना है गौना
जोधपुर, शहर के पुलिस लाइन के सामने रहने वाला एक शख्स गुरूवार की सुबह दुकान के लिए निकला था। मगर बाद में पता लगा कि उसकी बाइक गुलाब सागर के बाहर खड़ी है। किसी रिजका वाले ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक गुलाब सागर में कूदा है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर शाम तक पता लगवाया, मगर गुलाब सागर में युवक का पता नहीं चल पाया। खुद युवक तैराक बताया जाता है। पिता मेड़ती गेट के बाहर नमकीन की दुकान लगाते हैं।
सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीशचंद सोलंकी ने बताया कि सुबह एक रिजका बेचने वाले ने सूचना दी कि एक युवक गुलाब सागर में कूदा है। उसकी बाइक गुलाब सागर पर खड़ी है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने स्थानीय गोताखोर के साथ सिविल डिफेंस की टीम को लगाया। मगर युवक का पता नहीं चला। बाद में एसडीआरएफ को बोट सहित लगाया गया। युवक का पता नहीं चल पाया। युवक की पहचान करने के साथ उसके पिता को भी बुलाया गया। तब युवक की पहचान पुलिस लाइन के सामने रहने वाले के रूप में हुई। थानाधिकारी ने बताया कि युवक का दो दिन बाद मुकलावा भी होने वाला है। वह खुद तैराक है आशंका है कि तैरकर कहीं निकल गया होगा। शुक्रवार को फिर पानी में युवक की तलाश की जाएगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews