Doordrishti News Logo

5 मकानों के ताले टूटे एक से 10 लाख के आभूषण नकदी चोरी

  • शहर के अंदर चोरों का आतंक
  • एफएसएल टीम पहुंची

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),5 मकानों के ताले टूटे एक से 10 लाख के आभूषण नकदी चोरी। शहर के अंदर अब चोरों का आतंक शुरू हो गया है। सर्द रात्रि में पुलिस गश्त की पोल को चैलेंज कर नकबजन बड़ा हाथ मारने में लगे हैं। एक साथ पांच घरों में ताले तोड़ गए और एक घर में दस लाख की सैंध लगा गए।

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्र.2 तथा नराकास जोधपुर 2 में काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

यह चोरी कबूतरों का चौक स्थित गांधी चौक में बंद मकान में हुई। शेष चार मकानों में चोरी की योजना धरी रह गई। मौके पर पहुंची खांडा फलसा थाना पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। शेष चार मकान में चोरी नहीं हुई। इसके चलते पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट नहीं दी। जिसके घर चोरी हुई, उस परिवादी की रिपोर्ट पर खांडा फलसा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

थानाधिकारी बलवंताराम ने बताया कि कबूतरों का चौक निवासी मनीष पुरोहित ने खांडा फलसा थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह परिवार के साथ ब्यावर में रहता है। मात-पिता लुधियाना गए हुए थे। घर में कोई नहीं था। गुरुवार देर रात चोरों ने ताला तोड़ 6 तोला सोना और 5 किलो चांदी के अलावा कुछ नकदी चुराकर ले गए। पड़ोसी ने पिता को फोन कर सूचना दी। तब जोधपुर पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। सुबह एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।