भदवासिया फल मंडी से लोडिंग टैक्सी चोरी
जोधपुर, शहर की भदवासिया फल मंडी में एक दुकान के पीछे से अज्ञात चोर लोडिंग टैक्सी चोरी कर ले गया। टैक्सी मालिक की तरफ से महामंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई।
पुलिस ने बताया कि मदेरणा कॉलोनी स्थित मक्का मस्जिद तेलियों का मोहल्ला निवासी इस्माइल खां पुत्र रमजान खां की तरफ से केस दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि वह अपनी लोडिंग टैक्सी लेकर भदवासिया फ्रूट मंडी गया था। जहां दुकान नंबर 8 के पीछे अपनी लोडिंग टैक्सी को खड़ा किया था। कुछ देर बाद लौटा तो यह अपने स्थान पर नहीं मिली। पुलिस अब लोडिंग टैक्सी चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews