श्वान को बचाते लोडिंग टैक्सी पलटी चालक की दर्दनाक मौत
जोधपुर,श्वान को बचाते लोडिंग टैक्सी पलटी चालक की दर्दनाक मौत। शहर के सोजती गेट के मिनर्वा सेंटर के निकट श्वान को बचाने के प्रयास में लोडिंग टैक्सी पलट गई। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आमजन की मदद से पहले एमजीएच लेकर गए।
इसे भी पढ़ें – 50 हजार का इनामी पकड़ा बहन के घर छुपा मिला मोस्ट वांटेड
जहां से एमडीएम अस्पताल रैफर कर दिया। वहां इलाज के बीच चालक की मौत हो गई। चालक के भाई ने उदयमंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि उदयमंदिर के आसन निवासी साकिर ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई शाहिद लोडिंग टैक्सी चलाता था। वह शनिवार को सुबह करीब 7 बजे काम पर निकला। इस बीच मिनर्वा सेंटर और कांग्रेस कार्यालय के बीच में अचानक श्वान आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी को घुमाया। तब टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे वह हादसे में घायल हो गया।
जिसे लोगों की मदद से महात्मा गांधी अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने घायल शाहिद को एमडीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां इलाज के बीच उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा।