जोधपुर लाई जा रही पांच लाख की शराब पाली में पकड़ी
जोधपुर,मिनी ट्रक में शराब भरकर सिरोही से जोधपुर सप्लाई करने जा रहा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शराब की बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी यह शराब जोधपुर में कहां सप्लाई करने जा रहा था। इसे लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़िए-खंडहरनुमा मकान में मिला महिला का शव
पाली जिले के सांडेराव थानाधिकारी सरजिल मलिक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हाइवे पर सिंदरू के पास एक मिनी ट्रक को रोका। तलाशी में सिरोही जिले की देशी शराब के कार्टन भरे मिले। जिस पर मिनी ट्रक को जब्त किया। ट्रक में कुल 299 देशी शराब के कार्टन भरे थे। आरोपी शराब को जोधपुर सप्लाई करने के लिए जा रहा था। इस पर ट्रक और शराब जब्त कर ट्रक ड्राइवर सिरोही जिले के सिदरथ (अनादरा) निवासी 30 साल के भीमाराम पुत्र सरूपाराम देवासी को गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़ें-यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में स्थाई बढोतरी
थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त की गई देशी शराब की बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी सिरोही में कहां से और किसके कहने पर शराब अवैध रूप से जोधपुर सप्लाई के लिए ले जा रहा था,उसका पता लगाया जा रहा है।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews