हम आपकी तरह गांधी का नाम लेकर डंडे नहीं चलवाते-शेखावत

युवाओं पर बल प्रयोग करने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने गहलोत सरकार को चेताया

जयपुर, रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं पर बल प्रयोग करने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार को चेताया है। शेखावत ने कहा कि हम आपकी तरह गांधी का नाम लेकर डंडे नहीं चलवाते, हम अहिंसा से न्याय का अधिकार चाहते हैं।

मंगलवार को ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये पानी की तेज घायल करती बौछारें गहलोत सरकार ने राजस्थान के युवाओं को पीछे धकलने के लिए चलवाई हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. सतीश पूनियां को पुलिस-प्रशासन ने धक्का देकर घायल किया, ताकि रीट मामले की सीबीआई जांच की मांग दब जाए। ये दबाने और डराने का खेल हमने बहुत देखा है गहलोत जी। शेखावत ने कहा कि आपने अपनी नीयत दिखा दी, अब भाजपा आपको युवाओं की ताकत दिखाएगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं संग भाजपा का काफिला नहीं रुकेगा न्याय मिलते तक, इंदिरा गांधी की तरह इमरजेंसी लगवा दोगे क्या?

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews