हरिशंकर शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

  • धन्वंतरि जयंती पर हुई संगोष्टी आयोजित
  • आयुर्वेद चिकित्सकों व समाजसेवियों का किया सम्मान

जोधपुर, गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति हरिशंकर शर्मा को धन्वंतरि जयंती पर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड जोधपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वास्थ्य प्रकल्प आरोग्य भारती की ओर से उन्हें देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर के स्वास्थ्य संगठन आरोग्य भारती की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन भी धन्वंतरि दिवस पर किया गया। इस अवसर पर आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ आयुर्वेद विधा से जुड़े विभिन्न चिकित्सकों के अलावा समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।

आरोग्य भारती जोधपुर महानगर की ओर से शास्त्री नगर स्थित स्टील भवन में आयोजित धनवंतरी जयन्ति समारोह गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिशंकर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित संगोष्ठी में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुमार कलवार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक नंदलाल जोशी और युवा संत अमृत राम ने विचार व्यक्त किए। वैश्विक परिदृश्य में भारतीय स्वास्थ्य चिंतन की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित संगोष्ठी में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। आरोग्य भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रियंका झाबक भी इस अवसर पर मौजूद थी। इस अवसर पर आयुर्वेद के प्रमुख चिकित्सकों के अलावा समाजसेवी विमला गट्टानी और शिक्षाविद विद्योत्तमा वर्मा को भी उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews