डॉक्टर पीके गुप्ता को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड
जोधपुर,डॉक्टर पीके गुप्ता को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड।डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं ख्यातनाम क्षय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीके गुप्ता को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा। नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन इंडिया की ओर से यह घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें – पंचेश्वर महादेव मंदिर का रजत जयंती महोत्सव मनाया
एनसीसीपीआई की हाल ही हुई जनरल काउंसिल बैठक में डॉक्टर गुप्ता सहित पांच रोग विशेषज्ञों को विभिन्न अवार्ड देने की घोषणा की गई। इनमें प्रोफेसर एमएम सिंह मेमोरियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड डॉक्टर गुप्ता को प्रदान किया जाएगा।
डॉक्टर गुप्ता जोधपुर के अलावा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में पल्मोनरी विभाग के डीएनए विभाग अध्यक्ष तथा आरयूएचएस जयपुर में डीन ऑफ एकेडमिक प्राचार्य रहे हैं। उनके 50 से अधिक शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।
डॉक्टर गुप्ता के अलावा अहमदाबाद के ऑफिसर आरएन सोलंकी, बेंगलुरु के प्रोफेसर एच परमेश,नई दिल्ली के प्रोफेसर यूसी ओझा तथा त्रिवेंद्रम के प्रोफेसर जयकृष्णन को चेस्ट ऑरेशन अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। अवार्ड आगामी 21 से 24 नवंबर तक कोयंबटूर में होने वाले नेपकॉन सम्मेलन में प्रदान किए जाएंगे।