let-the-public-celebrate-the-festival-fearlessly-proper-security-management

जनता त्योहार को निडर और बेखौफ होकर मनाए, सुरक्षा के माकूल प्रबंध

जोधपुर,दीपावली फेस्टिवल शनिवार से आरंभ हो गया है। आमजन त्योहार को खुशीपूर्वक मना सकें इसके लिए पुलिस की तरफ से माकूल बंदोबस्त किया  गया है। जनता बेखौफ और निडर त्योहार को मनाएं। पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ.अमृता दुहन ने शहर वासियों को बिना डर के त्योहार मनाने और सुरक्षित भाव से मनाने की बात की है। पुलिस उपायुक्त डॉ. दुहन ने बताया कि त्योहार पर किसी प्रकार की अनहोनी और अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस की तरफ से माकू ल सुरक्षा की गई है।

ये भी पढ़ें – राज्य सरकार हर घड़ी आपके साथ- मुख्यमंत्री

महिलाओं की सुरक्षा को विशेष तौर पर ध्यान में रखते हुए महिला शक्ति टीम को लगाया गया है जो हर पल अप्रिय घटना से निपटने में सक्षम है। ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों नई सडक, घंटाघर, पावटा एवं रेलवे स्टेशन पर मचान बनाए गए हैं। जहां दूरबीन से सुरक्षा को लेकर नजर रखी जाएगी। हथियारबंद जवानों जो कि भीतरी शहर के त्रिपोलिया बाजार, बालवाडी चौराहा,बाटा तिराहा एवं आडा बाजार में तैनात रहेंगे। हथियाबंद जवानों को शाम के समय तैनात रखा जाएगा। शाम को बाजारों में अत्यधिक भीड रहती है।

डीसीपी दुहन ने बताया कि जोधपुर की जनता को निडर एवं बेखौफ होकर त्योहार मनाएं। पुलिस कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के कैमरों से भी शहर में किसी प्रकार कि अप्रिय,अनहोनी वाली घटनाओं पर पूरी नजर रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews