जोधपुर, शहर के वकीलों ने मंगलवार को कृषि बिलों के खिलाफ किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में वाहन रैली निकाली। अधिवक्ता आनंद पुरोहित ने बताया कि यह वाहन रैली बलदेव राम मिर्धा सर्किल से रवाना हुई जो पावटा, सोजती गेट, रेलवे स्टेशन होते हुए वापस जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों नए कृषि बिलों को रद्द करने की मांग की गई। इस दौरान अधिवक्ता राजेश जोशी, कमल दवे, रवीन्द्र चारण, रणजीत सिंह गिल, हमीर सिंह सिददू, देवीलाल रावला, रामअवतार सिंह चौधरी, विनोद चौधरी उपाध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह, भीमकान्त व्यास, अशोक चौधरी, विजय राज ढाका आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।