अमरीका में पकड़ा गया लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा जग्गा

  • जोधपुर में कई मामलों में वांछित
  • डॉ.सुनील चाण्डक पर फायरिंग
  • वासुदेव इसरानी मर्डर में था वांटेड

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अमरीका में पकड़ा गया लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा जग्गा। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लॉरेंस विश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य और जोधपुर में कई मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को अमरीका में गिरफ्तार किया गया है।

अमेरिकी एजेंसी आईसीई ने उसे कनाडा-यूएस सीमा के पास डिटेन किया है। अब उसे भारत लाने की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जग्गा पर कुल 11 मामले दर्ज हैं, जिसमें राजस्थान में केवल जोधपुर में चार मामले हैं, शेष पंजाब में हैं।
वह वर्ष 2017 में श्रीराम हॉस्पीटल के डॉ सुनील चाण्डक पर फायरिंग करने और 2017 में वासुदेव इसरानी मर्डर मामले में वांछित अपराधी है। पुलिस अब राजस्थान लाने के प्रयास कर रही है।

एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में एजीटीएफ टीम लंबे समय से जग्गा की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। पुलिस के अनुसार जग्गा लॉरेंस विश्नोई और बाद में रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा रहा और विदेशों में बैठकर रंगदारी,फायरिंग और धमकी जैसी आपराधिक गतिविधियां संचालित करता था। जग्गा धुरकोट, पंजाब का रहने वाला है।

शादी का कार्ड बांटने का पता पूछने के बहाने महिला से कंठी लूटी

उस पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वह पंजाब और राजस्थान में सक्रिय रहा है। राजस्थान में जोधपुर के प्रतापनगर और सरदारपुरा थानों में उसके खिलाफ गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। शास्त्रीनगर थाने में दो,प्रतापनगर और सरदारपुरा थाने में एक-एक मामला दर्ज है।

दुबई से अमरीका पहुंचा 
करीब तीन वर्ष पहले जग्गा अपने पासपोर्ट पर दुबई भाग गया था और वहां से अवैध रूप से अमेरिका पहुंच गया। तब से वह विदेश में रहकर लॉरेंस गैंग के लिए काम कर रहा था। एजीटीएफ ने उसके ठिकानों पर लगातार दबिश देकर उसके नेटवर्क की जानकारी जुटाई और विदेशी एजेंसियों से समन्वय स्थापित किया, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी संभव हो पाई। फिलहाल जग्गा अमरिकी पुलिस की हिरासत में है।

भारत सरकार और राजस्थान पुलिस अब उसे प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया में जुटी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जग्गा से पूछताछ के बाद राजस्थान और पंजाब में सक्रिय अन्य गैंगस्टरों के नेटवर्क की कड़ियां खुलने की उम्मीद है।