जैनज्ञान परीक्षा फार्म जमा करवाने की अंतिम अवधि 10 तक बढ़ाई
जोधपुर,महावीर युवा संघ द्वारा 18वें जैन ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा रविवार 11 सितम्बर को महावीर पब्लिक स्कूल अजीत कॉलोनी के सामने होने जा रही है। प्रतियोगी परीक्षा में भारी उत्साह को देखते हुए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर तक बढ़ाई गई है। अब तक लगभग 1200 फार्म प्राप्त हो चुके हैं।
संघ के अध्यक्ष निलेश पगारिया एवं स्नेह मिलन संयोजक मनीष मेहता ने बताया कि सभी प्रतियोगियों को निश्चित उपहार दिए जाएंगे तथा 35% व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक ओपेक गोलिया,सह संयोजक हितेश बघरेचा ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होने वाले प्रथम 15 प्रतिभागियों को रविवार,25 सितंबर को गाँधी मैदान में होने वाले स्नेह मिलन की संध्या में होने वाले मेघा क्विज शो में जाने का मौका प्राप्त होगा और सभी को निश्चित उपहार दिया जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews