महिला पॉलीटेक्निक में सीधे प्रवेश का अंतिम अवसर 22 अगस्त
जोधपुर(डीडीन्यूज),महिला पॉलीटेक्निक में सीधे प्रवेश का अंतिम अवसर 22 अगस्त।राजकीय आवासीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 20 से 22 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की जा रही है।
यह भी पढ़िए – चरवाहे की करंट लगने से मौत,तार टूट कर गिरा
राजकीय आवासीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि वर्तमान में यहाँ अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा टैक्सटाइल ङिजाइन,कोमर्शियल आर्ट,इंटीरियर ङेकोरेशन,फैशन एंव टैक्सटाइल ङिजाइन तथा कोस्टयुम ङिजाइन एंव ङ्रेस ङिजाइन में तीन वर्षीय ङिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित है।
यह डिप्लोमा 12 जी के समकक्ष है व तद्उपरांत 4 वर्षीय स्नातक स्तरीय फाइन आर्ट्स तथा अपेरल डिजाइन के पाठ्यक्रम में लेटरल एडमिशन उपलब्ध है। प्रवेश के लिए उम्र सीमा की कोई बाध्यता नहीं है। महाविद्यालय में छात्रावास तथा सरकार की तरफ से दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति की सुविधा भी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय छात्राओं के समग्र विकास के लिए उच्चतम शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ निर्भीक एंव सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है। सभी कोर्स रोजगार उन्मुख है तथा आत्म निर्भर बनाने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं। अधिक जानकारी के लिए महाविधालय की वेबसाईट या संस्थान में व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा सकता है।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए