किराएदार महिला से मकान मालिक ने की छेड़छाड़

पीडि़ता ने की पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार

जोधपुर(डीडीन्यूज),किराएदार महिला से मकान मालिक ने की छेड़छाड़। शहर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में डेढ़ महिने पहले एक किराएदार महिला के साथ उसके मकान मालिक ने दोस्ती का दबाव बनाते हुए छेड़छाड़ की।
पीडि़ता ने संबंधित थाने में प्रकरण दर्ज करवाया था,मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीडि़ता ने अब पुलिस आयुक्त को परिवाद से न्याय की गुहार लगाई है।

बाइक पर तलवार लेकर घूमते युवक को पकड़ा

22 साल की पीडि़ता ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि वह दो महिनों से माता का थान स्थित विद्या नगर में किराए पर रह रही है। 14 अगस्त को उसका मकान मालिक घर पर आया और गलत हरकतें करने लगा। वह बार- बार उससे दोस्ती का दबाव बना रहा था। मना करने के बावजूद उसका हाथ पकड़ लिया।

पुलिस में केस दर्ज कराए जाने पर वह केस वापिस लेने के लिए धमकाने लगा और जान की धमकी दी। पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीडि़ता ने पुलिस आयुक्त से मामले में न्याय की गुहार लगाई है।