जमीन में लेनदेन का मामला, 55 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
जोधपुर,शहर के सूरसागर स्थित चांदपोल गोरधन तालाब के समीप रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने साथ जमीन को लेकर हुई धोखाधड़ी का केस पुलिस में दर्ज करवाया है। पीड़ित ने इसमें 55 लाख की ठगी किए जाने का आरोप लगाया है। अदालत से मिले इस्तगासे पर पुलिस ने धोखाधड़ी में मामला दर्ज किया है।
सूरसागर पुलिस ने बताया कि घटना में गोरधन तालाब चांदपोल निवासी धर्मेंद्र पुत्र मदन कुमार बोहरा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमेें बताया कि बाड़मेर के पचपदरा थानान्तर्गत नानाणा सिंधियों की ढाणी निवासी हनीफ खां पुत्र सुभान खां ने उससे 55 लाख की ठगी कर ली। 17 सितंबर 20 को जमीन खरीद फरोख्त बाबत लेन देन हुआ था। जिसमें आरोपी द्वारा 55 लाख रूपए लिए गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तरफ से अदालत में इस्तगासे के जरिए यह मामला दर्ज करवाया गया है। इनके बीच आपसी लेनदेन का विवाद है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews