Doordrishti News Logo

एयरफोर्स सार्जेंट के सरकारी क्वार्टर से लाखों की चोरी

  • अवकाश पर परिवार सहित बिहार गए
  • तीन अन्य जगहों पर भी चोरों ने लगाई सैंध

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एयरफोर्स सार्जेंट के सरकारी क्वार्टर से लाखों की चोरी। कड़ाके की सर्दी के बीच चोर चांदी कूट रहे हैं। सूने और बंद पड़े मकानों में सैंधमारी कर लाखों का माल उड़ाकर ऐश कर रहे हैं। लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं का कमिश्ररेट पुलिस खुलासा भी नहीं कर पा रही है। चौबीस घंटों में चोरी के चार प्रकरण दर्ज हुए हैं।

सबसे बड़ी चोरी एयरफोर्स सार्जेंट के सरकारी क्वार्टर में हुई है। वे अवकाश पर अपने पैतृक गांव बिहार गए थे। इस बारे में एयरपोर्ट थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। एयरफोर्स में सार्जेंट कुंदन कुमार के क्वार्टर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के आभूषण व करीब 85 हजार रुपए नकद चोरी की बात रिपोर्ट में बताई है।

रिपोर्ट में कुंदन कुमार ने बताया कि वे अवकाश पर अपने पैतृक निवास बिहार गए थे। अवकाश समाप्ति के बाद जब वे अपने सरकारी आवास 1287/01, बुंदला एनक्लेव लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाने पर घर का सामान बिखरा हुआ था और संदूक से कीमती आभूषण व नकदी गायब थी। इनमें से 4 सोने की चेन,6 जोड़ी कानों के कुंडल,4 अंगूठियां,16 चांदी की चेन,5 जोड़ी चांदी की पायल,एक सोने का लॉकेट तथा लगभग 85 हजार रुपये नकद शामिल हैं। प्रकरण में अब जांच हैडकांस्टेबल रामखिलाड़ी कर रहे हैं।

पुलिस के आने से पहले अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली छोड़ भागा माफिया

यहां भी हुई चोरियां
करवड़ पुलिस ने बताया कि राइकोरिया खेड़ापा निवासी श्यामसिंह पुत्र खेमराज ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह जेक्शन ग्रीन एनर्जी प्राईवेट नेतड़ा में फील्ड ऑफिसर है। यहां नेतड़ा क्षेत्र में सोलर प्लांट से अज्ञात शख्स प्लांट का सामान चोरी कर ले गए।

दूसरी तरफ मथानिया पुलिस के अनुसार हरिसागर कृषि फार्म हाउस तिंवरी के अचलसिंह पुत्र रूपाराम गहलोत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि कृषि फार्म हाउस से चोर सोलर प्लांट की 4 हजार मीटर केबल चोरी कर ले गए। घटना 28-29 दिसम्बर की है।

बॉयज हॉस्टल से टेबलेट फोन चोरी 
मूलत : पाली जिले के देसूरी स्थित गुढ़ा पृथ्वीराज के रहने वाले धीरज सुमन पुत्र पोमाराम मेघवाल ने प्रतापनगर पुलिस को बताया कि वह आखलिया चौराहा के पास विस्तार योजना में एक बॉयज हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहा है। वह छुट्टियों में गांव था। तब उसके कमरे से कोई शख्स टेबलेट फोन चोरी कर ले गया। गांव से वापिस आने पर चोरी का पता लगा। पुलिस इसमें जांच कर रही है।